कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट
उरई/जलौन,संवाददाता। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी मृदुला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह रोहित निवासी चैधरयाना के साथ हुआ था। शादी में मिले दहेज को लेकर ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे। इस कारण अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग शुरू कर दी।
साथ ही गालीगलौज व मारपीट कर उस पर मायके से कार लाने का दबाव बनाया गया। पीड़िता का आरोप कि जब पिता राधेश्याम व मां रामजानकी एक रिश्तेदार विनीत के यहां उन्हें समझाने के लिए आए तो ससुरालियों ने माता-पिता के साथ भी मारपीट की।
बल्कि कार न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति रोहित, ससुर महेश, सास शशि, देवर मोहित, चचिया ससुर जागेश, राकेश व सुमित के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उधर, महिला के चचिया ससुर जागेश सोनी निवासी चैधरयाना की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पिता राधेश्याम, मां रामजानकी, मनु व शिवराम के खिलाफ घर में घुसकर भाई राकेश व भतीजे रोहित के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की है। इस संदर्भ में कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस विवेचना कर उचित कार्रवाई करेगी।