पेंशनरों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों का होगा घेराव
उरई/जलौन,संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक विकास भवन स्थित संगठन कार्यालय में हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी सभी आंदोलनों को मजबूत करने के एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशनरों के बकाया एरियर के भुगतान के लिए विभागाध्यक्षों से मिलकर प्रभावी पहल की जाएगी। संचालन अंगद सिंह कुशवाहा ने किया।
बैठक को जयराम कुशवाहा, राम सिंह आजाद, अनिल श्रीवास्तव, अंबिका प्रसाद राजपूत, रामशंकर शर्मा ने सीएमओ कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामले में लटकाए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
चेतावनी दी कि यदि रवैया नहीं सुधारा गया तो सीएमओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान संतराम पाल, दयाशंकर, सुल्तान आलम, तुलसीदास, जगदीश, हरनारायण, सुरेश, राजाराम आदि मौजूद रहे।