बिजली की कटौती से बिलबिलाए लोग, ऊर्जामंत्री को ट्वीट
उरई/जलौन,संवाददाता। बढ़ती उमस और बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। अघोषित बिजली कटौती और फाल्ट के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। बिजली न आने से पेयजल आपूर्ति भी लड़खघ्ड़ा रही है।
इस समस्या को लेकर भाजपा नेता ने ऊर्जा मंत्री समेत मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है। नगर के धीरज बाथम, अशफाक राईन, प्रतीकांत चंसौलिया, अमित तिवारी, वैभव अग्रवाल, विपुल दीक्षित, अफजाल अहमद, जावेद अहमद, जाफर, महेंद्र शिवहरे, अज्जू शिवहरे आदि ने बताया कि घंटों के हिसाब से बिजली कटौती की जा रही है।
इससे भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। हालत यह है कि बिजली जाने पर जब विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन मिलाया जाता है तो उनके फोन नहीं उठते हैं। बिजली इतनी गुल रहती है कि इनवर्टर तक जवाब दे जाते हैं।
बिजली की समस्या के चलते लोगों को पानी भी समय से नहीं मिल पाता है। भाजपा नेता धीरज बाथम ने ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर नगर की खस्ताहाल बिजली व्यवस्था के बारे में अवगत कराया है।