झांसा देकर बैंक खाताधारकों से ठगी करने वाले दो शातिर पकड़े
उरई/जलौन,संवाददाता। सरकारी योजनाओं का लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस व साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया। उनके पास से एटीएम, डेबिट कार्ड, पासबुक, मोबाइल फोन, सिम व रुपये बरामद हुए है।
पुलिस कार्यालय में एएसपी राकेश सिंह ने ठगी करने वाले बदमाशों का खुलासा किया। बताया कि कालपी कोतवाली पुलिस व साइबर क्राइम सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले दीपक निषाद उर्फ हैप्पी निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर कालपी, ईलू निषाद निवासी मोहल्ला महमूदपुरा कालपी को काली देवी मंदिर हरीगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के पास से पुलिस को 64 एटीएम डेबिट कार्ड विभिन्न बैकों के, 11 पासबुक, दो मोबाइल, सिम कार्ड, 1180 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि अपनी जान पहचान वाले लोगों से पहचान पत्र लेकर विभिन्न बैकों में खाता खुलवाते है।
इसमें अपनी ई मेल आइडी का प्रयोग करते है। इसके बाद खाताधारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ का लालच देकर उनके एटीएम व पासबुक लेकर साथी जितेंद्र कुमार निवासी संजीव नगर कानपुर नगर व उसके अन्य साथियों को दे देते है।
सब लोग मिलकर विभिन्न माध्यमों से ओएलएक्स पर क्रय विक्रय करके गूगल पर अपना मोबाइल नंबर विभिन्न एजेंसियों के कस्टमर केयर के नाम से अंकित करते है। जब कोई व्यक्ति गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालता है, तो वह नंबर हमारे होते है।
फिर एप व अन्य माध्यमों से लोगों के साथ धोखाधड़ी करके इन्हीं खातों में पैसा ट्रांसफर करवा लेते है। एटीएम व डेबिट कार्ड के माध्यम से विभिन्न शहरों के एटीएम से पैसा निकालकर आपस में बांट लेते है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों पर धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए ईलू निषाद पर कालपी कोतवाली में पहले से ही एएसीध्एसटी, पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।