ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा टीकाकरण
भरुआ सुमेरपुर। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है. जिससे बड़ी संख्या में रोजाना वैक्सीनेशन हो रहा है. नदेहरा गांव में 390, बिल्हड़ी में 140 व पलरा ग्राम पंचायत में 30 लोगों ने टीका लगवाया. कोरोना टीका लगवाने के लिए लोगों की भ्रांतियां दूर होती जा रही हैं और लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे बढ़ कर आ रहे हैं.
नदेहरा के प्रधान उदयभान यादव ने बताया कि उनके गांव में 390 लोगों ने टीका लगवाया. बिल्हड़ी के प्रधान जयनरायन विश्वकर्मा ने बताया कि 140 ग्रामीणों ने टीका लगवाया. पलरा प्रधान रामखिलावन श्रीवास ने बताया कि उनके गांव में 30 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. इस तरह से सभी गांवों में वैक्सीनेशन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है।