तहसीलदार ने संभाला कार्यभार, दिए निर्देश
उरई/जलौन,संवाददाता। नए तहसीलदार ने पदभार ग्रहण कर लिया एवं तहसील कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यालय संबंधी जानकारी लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तहसीलदार शशिवेन्द्र द्विवेदी ने कालपी से आकर नगर में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह तहसील में आने वाले किसी भी फरियादी को परेशान न करें। समय से उनके काम करें। लेखपाल अपने गांवों में जरूर जाएं और काश्तकारों की समस्याओं का समाधान करें। ताकि उन्हें तहसील मुख्यालय तक न आना पड़े।