एसबीआई ने ग्राहकों को लिए जारी किया अलर्ट
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक की कुछ सेवाएं 20 जून यानि कल बाधित रहेंगी। ऐसे में अगर आप कोई भी काम इस दौरान करेंगें तो मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस की वजह से कल 40 मिनट तक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधा भी प्रभावित रहेगी।
बैंक की तरफ ट्वीट करते हुए कहा गया है, ‘हम बैंकिंग अनुभवों बेहतर बनाने के लिए 20 जून को 1 बजे से 1:40 तक मेंटेंनस का काम करेंगे। जिसकी वजह से इंटरनेट बैंकिंग/ योनो/ योनो लाइट/ यूपीआई की सुविधाएं बाधित रहेंगी।’