अवैध कब्जों के खिलाफ चलेगा अभियान
उरई/जलौन,संवाददाता। कोविड के नियमों का पालन करें। घर से बगैर मास्क न निकले तथा बाजार में भी शारीरिक दूरी का पालन करें एवं कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
किसी भी व्यक्ति को शिकायत है तो स्वयं आकर समस्याअवगत कराएं। यह बात नए एसडीएम मीनू राणा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों के समक्ष कही। मुजफ्फरनगर जिले की मूल निवासी 2012 बैच की पीसीएस नए एसडीएम मीनू राणा ने कहा कि वर्तमान में उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना से बचाव है।
इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जायेगा। वीकेंड पर 2 दिवसीय कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। सरकार के निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा। अवैध कब्जा हटवाने व तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उन्हें अतिक्रमण से भविष्य में रोकने के लिए योजना बनाई जाएगी।
पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने नगर पालिका, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार शशिवेंद्र द्विवेदी, सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश राजपूत, पीएचसी प्रभारी डॉ. सहन बिहारी गुप्ता आदि मौजूद रहे।