एक की मौत, संक्रमित एक भी नहीं
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में बुधवार की रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि संक्रमित कोई नहीं पाया गया है। जिले में मरने वालों की संख्या अब 191 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय केस की संख्या 60 है।
सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि शहर से लेकर गांव कस्बों तक टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा घर-घर कोरोना की जांच भी कराई जा रही है। जिससे संक्रमण को काफी हद तक काबू किया जा सका है।