जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार
बांदा । पूरा मामला जिला कलेक्टर परिसर बांदा का है, जहाँ आज ग्राम पंचायत पैगंबरपुर थाना क्षेत्र गिरवा जिला बांदा की निवासिनी सुनैना पत्नी राजकुमार ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि 13 जून 2021 को समय करीब 10 बजे दिन में चांदपुर की प्रार्थिया की भूमिधरी जमीन है।
ग्राम प्रधान नवनिर्वाचित संग्राम राजपूत पुत्र चंद्रपाल पीड़ित की भूमिधरी जमीन पर जबरन रास्ता बना कर मिट्टी डलवा रहे थे। जिसकी शिकायत पत्र पीड़ित महिला ने उच्चधिकारियो को भी दिया।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान संग्राम राजपूत पुत्र चंद्रपाल ने 13 जून को गिरवां थाना पुलिस को बुला कर जबरन मिट्टी डलवाने लगा मना करने पर हमको गिरवां थाना पुलिस के साथ महिला कांस्टेबल कंचन पाठक भी साथ आई आरोप लगाते हुए महिला पीड़ित ने कहा कि कंचन पाठक ने मारा पीटा भद्दी भद्दी गालियाँ दी इंचार्ज प्रेमचंद शर्मा पुलिस बल के साथ में था।
मारपीट में छोटी बहन प्रतिमा के व हमारे शरीर में तमाम चोटे आई, पीड़ित महिला ने बताया कि हमारी व हमारी छोटी बहन का जबरन चालान थाना क्षेत्र पुलिस गिरवां ने कर दिया बाद में मुचलके पर तहसील नरैनी से मै व मेरी छोटी बहन को छोड़ दिया गया है।
पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को शिकायत लिखित शिकायत पत्र देकर प्रधान सहित मारपीट करने वाली महिला के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये।