स्वच्छ पानी के लिए हर गांव में योजना

उरई/जलौन,संवाददाता। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा कुरसेडा, पाइप पेयजल योजना का विधायक मूलचंद निरंजन व एडीएम नमामि गंगे प्रतिपाल सिंह चैहान ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।

विधायक ने कहा कि नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 62 टंकी, ट्यूबवेल की स्थापना की जाएगी। जिले में 257 नलकूप पांच परियोजना का भी कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की मंशा है कि प्रत्येक ग्रामीण को स्वच्छ पानी मिले। इसलिए गांव गांव टंकी, ट्यूबवेल की स्थापना की जा रही है। कुरसेड़ा में डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाली टंकी का लागत 1.97 लाख रुपये आएगी।

जो 600 परिवारों को स्वच्छ पानी देगी। एडीएम नमामि गंगे प्रतिपाल सिंहचैहान ने कहा कि साढ़े आठ किमी के दायरे में लाइन विदेशी। जो प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि योजना शुरू होने से लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा, जिससे लोग निरोग एंव स्वस्थ रहेगें। इस दौरान जेई जल निगम अजय सक्सेना, एसएन दुबे, विनय तिवारी, रजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker