बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ठेकेदार को किया छलनी
बेगूसराय, बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने गांव के चौक पर एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
हालांकि घटना किस वजह से अंजाम दी गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कहा जा रहा कि सिमरिया गांव के कुछ युवकों ने दूसरे गांव के युवकों के गलत कार्य का विरोध किया था। जिसको लेकर सोमवार की शाम विवाद हुआ था।
इसी विवाद को लेकर सोमवार की रात दर्जनभर बाइक सवार बदमाश हथियारों से लैस होकर सिमरिया गांव के काली स्थान चौक पहुंचे। यहां उन्होंने ठेकेदार नीरज कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया।
इस दौरान बदमाशों ने दर्जनभर गोलियां चलाई। फायरिंग गंभीर रूप से घायल नीरज कुमार को इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।