नशे का खेल खेलने की नाकाम कोशिश
हनुमानगढ़, राजस्थान के हनुमानगढ़ की जिला जेल में एक बार फिर से नशे का खेल खेलने की कोशिश की गयी है। जेल की दीवार के ऊपर से फेंके गए पैकेट में मोबाइल और नशीले पदार्थ मिले हैं। जेल में हुई इस घटना के बाद एकबारगी सनसनी फ़ैल गयी।
जेल प्रहरी की सजगता से यह पैकेट कैदी तक नहीं पहुंच पाए। जंक्शन थाना पुलिस ने इस बारे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जंक्शन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल की दीवार के बाहर से दो पैकेट अंदर फेंके ।
इसके बाद पैकेट फेंकते ही यह व्यक्ति फरार हो गया। उसी समय जेल प्रहरी ने सजगता दिखाई और दोनों पैकेट जब्त कर पुलिस को सूचना दी। पैकेट खोलने पर 45 ग्राम अफीम, 15 ग्राम गांजा, दो मोबाइल और चार्जर बरामद हुए। मौके पर पहुंची जंक्शन थाने एसआई विशु शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करवाया है।
मामले की जांच कर रहे टाउन थाना प्रभारी ने बताया की किस व्यक्ति ने यह पैकेट फेंके और किस बंदी के लिए पैकेट फेंके गए, दोनों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक कार नजर आयी है, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है।