अच्छा काम करने प्रधानों की शासन को भेजी जाएगी सूची
उरई/जलौन,संवाददाता। टीकाकरण में अच्छा काम करने वाले प्रधानों को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉकों के काम की रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है। सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि 18 प्लस और 45 प्लस वाले अलग-अलग बूथ बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
महिलाओं और दिव्यांगों के लिए भी बूथ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉकों के प्रधानों की मदद ली जा रही है। टीकाकरण में कुछ प्रधान अच्छा काम भी कर रहे हैं।
ब्लॉक टीकाकरण में अच्छा काम करने वाले प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक या दो ब्लॉक को छोड़कर सभी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि वह टीकाकरण में सहयोग करें ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके।