ऑनलाइन बुक होने के बाद भी टीका के लिए भटके
उरई/जलौन,संवाददाता। नगरीय पीएचसी हरीपुरा में 18 वर्ष या उससे ऊपर के लोगों की वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर 170 लोगों के वैक्सीन लगाई गई।
नगरीय पीएचसी हरीपुरा में 18 वर्ष तथा उससे ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही हैं। शनिवार को 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था थी पर 70 लोगों लगवाई हैं। 45 वर्ष से ऊपर के 100 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।
उधर, वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र व निर्धन परिवार के युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। स्वास्थ्य केंद्र पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
युवा राहुल उडगेकर, दीपक राजावत, अमित, राहुल राजावत, सुरेंद्र कुशवाहा, मनीष परिहार ने डीएम से मांग की है कि नगरीय पीएचसी पर वैक्सीन के लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला जाए। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सहन बिहारी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल ऑनालाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को ही वैक्सीन लगाई जा रही है।