रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत मिला शव
बांदा तीन पूर्व घर से लापता 48 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत मिला। परिजनों के मुताबिक मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत बता रही है।
मटौंध थाना क्षेत्र के खहरा गांव का बबुवा (50) का क्षत विक्षत शव वीरवार को सुबह खैराडा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल पटरी पर मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि बबुवा तीन दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन की गई। पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई।
वीरवार को सुबह उसके ट्रेन से कटकर मरने की सूचना प्राप्त हुई। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। थाना इंसपेक्टर रामजी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से मौत प्रतीत हो रही है।