बाइक से गिरकर महिला की मौत
बांदा,संवाददाता। भतीजी की शादी से लौटते समय बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। वह बेटे के साथ घर लौट रही थी। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी चंद्रपाल की पत्नी राजकुमारी (50) बुधवार को शाम अपने बेटे राकेश के साथ बाइक पर घर लौट रही थी।
गांव के नजदीक तेज रफ्तार बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुत्र ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कोर्रही गांव भतीजी की शादी में शामिल होने गई थी। वापस घर आते समय हादसा हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।