प्रधान, दो बीडीसी समेत 1200 सदस्यों के पद रिक्त
बांदा,संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत व नगरीय निकाय) प्रदेश में रिक्त प्रधान, डीडीसी, बीडीसी सहित ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करेगा।
जनपद में एक प्रधान, दो बीडीसी सदस्य सहित करीब 1200 ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त हैं। जल्द उप चुनाव का एलान हो सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के बड़ोखर विकास खंड के ग्राम पंचायत लुकतरा में 29 अप्रैल को प्रधान प्रत्याशी कुसमा देवी व जसपुरा ब्लाक के वार्ड नौ (पिपरोदर) में बीडीसी प्रत्याशी फरीदा खातून व 30 अप्रैल को नरैनी ब्लाक के वार्ड 29 (पल्हरी) में बीडीसी प्रत्याशी क्रांति देवी की मौत हो गई थी, जबकि यह तीनों प्रत्याशी बाद में विजयी घोषित किए गए।
लिहाजा यहां दोबारा चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार जनपद के करीब 1200 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर कोई नामांकन न होने से यह पद रिक्त चल रहे हैं। इससे जिले की 469 ग्राम पंचायतों में 95 ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हो पा रहा है। यहां प्रधानों को शपथ न दिलाने से कामकाज भी प्रभावित है। आयोग ने पिछले दिनों रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी।