व्यापार मंडल ने विद्युत कर्मियों को मुहैया कराई सुरक्षा किट
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के ई रिक्शा चालकों के बाद व्यापार मंडल ने कोरोना संक्रमण से बचाव की किट विद्युत कर्मियों को मुहैया करायी है. व्यापार मंडल की इस पहल की विद्युत कर्मियों ने सराहना की है.
मंगलवार को व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू की अगुवाई में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कस्बे के 33/11 केवी सब स्टेशन में पहुंचकर यहां कार्यरत सभी विद्युत कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की किट प्रदान की. कोरोना संक्रमण बचाव की किट पाकर विद्युत कर्मियों के चेहरे खिल उठे.
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल परनामी, चित्रांशु खरे, आशीष गुप्ता, कल्लू चौरसिया, मृतुंजय गुप्ता, संतराम प्रजापति, महेंद्र लखेरा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।