न्याय पंचायत के सफाई कर्मियों का प्रधान ने फूल मालाओं से किया स्वागत
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से न्याय पंचायत स्तर पर तैनात सफाई कर्मियों का समूह बनाकर पंचायतों में रोस्टर के अनुसार सफाई कराने के अभियान के तहत गुरुवार को बिरखेरा की सफाई करने पहुंचे आधा दर्जन सफाई कर्मियों का ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव ने फूल मालाओं से स्वागत कर उत्साहवर्धन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान कर मुंह मीठा कराया.
इसके बाद पंचायत में जलभराव वाली रास्ताओं की साफ सफाई का अभियान शुरू कराया गया. इस मौके पर न्याय पंचायत में तैनात सफाई कर्मी रतनलाल, गोविंद प्रसाद, वासुदेव, जवाहर लाल, राकेश कुमार, राजकुमार, बसंत लाल मौजूद रहे. यहां पर पूर्व प्रधान सज्जन श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, रामराज यादव, जीतू दुबे, विकास तिवारी, बागी यादव, विनोद प्रजापति, भाग बली आदि ने मौजूद रहकर सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।