पौथिया में क्वारंटीन मरीजों का बीडीओ एवं डिप्टी सीएमओ ने लिया हाल-चाल
गांव के तीन लोग हैं होम क्वारंटीन
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पौथिया में होम क्वारंटीन तीन मरीजों का हाल-चाल जानने के लिए खंड विकास अधिकारी के साथ डिप्टी सीएमओ ने गांव का दौरा करके मरीजों की हकीकत परखी. ग्राम पंचायत पौथिया में मरीजों के संपर्क में आए परिजनों आदि की जांच भी कराई गई है.
खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने डिप्टी सीएमओ डा. महेश चंद्रा के साथ पौथिया मे होम क्वारंटीन तीन मरीजों के घर पहुंचकर उनकी तबीयत के साथ दवा आदि की जानकारी ली.
साथ ही उनके संपर्क में आए परिजनों की जांच की स्थिति का आकलन किया. तीनों मरीजों ने बताया कि वह परिजनों से सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. शौचालय आदि का उपयोग भी अलग अलग कर रहे हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है. दवा आदि की उपलब्धता ठीक है।