असिस्टेंट प्रोफेसर सामान्य सर्जरी डॉ सोमेश त्रिपाठी की मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति हुई
बांदा।कोरोना महामारी के कठिन समय में बांदा एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक सुयोग्य डाक्टर की नियुक्ति हुई है।लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर सामान्य सर्जरी के पद पर चयनित डॉ सोमेश त्रिपाठी ने विगत दिवस अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
जिले के ग्राम रिसौरा निवासी नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य राम नरेश त्रिपाठी के पुत्र डॉ सोमेश त्रिपाठी ने एम बी बी एस,एम एस व यूरोलॉजी में सुपरस्पेशलिटी कोर्स करके किडनी एवं मूत्र मार्ग सम्बन्धी बीमारियों के इलाज में भी महारत हासिल की है। इसके पूर्व डॉ सोमेश त्रिपाठी किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज तथा राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में कुशलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके है।