कांग्रेस जनसेवा का कार्य कर रही है
झांसी,संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में लगातार जन सेवा का कार्य किया जा रहा है।
उसी में श्रृंखंला में जैसे ही शहर कांग्रेस कमेटी के पास बबीता आर्या का कॉल आया कि उनके मरीज को प्लाज्मा की जरूरत है और आयुष सरकार का फोन आया कि उनके रिश्तेदार को भी जरूरत है तो कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र भदौरिया ने कोरोना मरीज जमुना प्रसाद उम्र 56 एवम श्रीमती शीला घोष उम्र 65 को बी प्लस प्लाज्मा देने तुरंत आराध्या ब्लड बैंक पहुंचे और दोनों को प्लाज्मा डोनेट किया।