हत्यारोपी ने घर में घुसकर लहराया तमंचा मांगी रंगदारी
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के पचखुरा खुर्द गांव में बीती रात एक हत्यारोपी दबंग घर में घुस गया और तमंचा लहराते हुए पांच हजार की रंगदारी मांगी. न देने पर जान से मार देने की धमकी देकर चला गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पचखुरा खुर्द निवासी रामपाल नाई ने बताया कि वह रात 9 बजे अपनी पत्नी बच्चों के साथ घर पर मौजूद था. तभी गांव का निवासी देवराज सिंह घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए पांच हजार की रंगदारी मांगी. मना करने पर लात जूतों से मारने लगा.
बचाने आई पत्नी को भी पीटा और अश्लील हरकतें की. शोर मचाने पर पड़ोसी बच्चा आरख के ललकारने पर तमंचा लहराते हुए पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उक्त दबंग हत्यारोपी है.
इसके खिलाफ अन्य कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष बी पी सिंह ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन देकर पुलिस को गांव भेजा है।