बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हालत गंभीर
भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार को नेशनल हाइवे 34 मे उद्योग नगरी के पास बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना मे युवक के सिर मे गंभीर चोट लगी है. युवक हेलमेट नही लगाये था.
युवक को बेहोशी की हालत में फैक्ट्री एरिया पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर युवक को सदर अस्पताल भेजा गया है. युवक के पास से मिले आधार कार्ड में हीरालाल पुत्र छोटेलाल असोधर जिला फतेहपुर दर्ज है.
युवक यहां कहां गया था कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि उसकी जेब से एक डायरी मिली है जिसमें किसी फैक्ट्री की हाजिरी दर्ज है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक शायद यहां किसी फैक्ट्री में कार्य करता था।