हमीरपुर: अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का वार्षिक मुआयना किया
कुरारा, हमीरपुर, स्थानीय थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का वार्षिक मुआयना किया। तथा अभिलेख व मालखाना का निरीक्षण किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने आज कुरारा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने ने मालखाना , आरक्षि बैरक, महिला बंदी ग्रह, पुरुष बंदी ग्रह , भोजनालय, आदि का निरीक्षण किया।
तथा लम्बित मामलों के जाँच पूरी करने के निर्देश दिए। तथा अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी बाँके बिहारी सिंह , उपनिरीक्षक शिवदानसिंह, लालजी सरोज, जितेन्द्र सिंह, भारत यादव, पवन तिवारी, अजब सिंह , दीवान शीतला प्रसाद मिश्र, मौजूद रहे