हमीरपुर: अन्ना गौबंश के लिए चारा की व्यवस्था न हो पाने के कारण जंगल में चराने की व्यवस्था
कुरारा, हमीरपुर, विकास खण्ड क्षेत्र के मिश्री पुर गाँव में अन्ना गौबंश के लिए अभी तक चारा की व्यवस्था न हो पाने के कारण जंगल में चराने की व्यवस्था चल रही है। वही एक सप्ताह पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री की चौपाल में गौशाला संचालन में हीला हवाली करने पर सचिव को निलंबित किया गया था। लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो पाया है।
क्षेत्र के मिश्री पुर गाँव में संचालित गौशाला में अन्ना पशुओं के लिये चारा की व्यवस्था न होने पर सचिव के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की गई थी। वही सिमरा गाँव में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने चौपाल लगाई थी। जिसमे ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही की गई थी।
तथा ग्रामप्रधान मिश्रीपुर को चौपाल से मंत्री ने बाहर कर दिया था। वही गौशाला में रखे पशुओं के चारा की व्यवस्था अभी तक नही हो पाई है। मन्त्री का आदेश हवाई साबित हो रहा है। वही आज भी गौबंश को चरवाहा जंगल में ले जाते हैं। तथा खुले में विचरण कर रहे हैं। तथा फसल का नुकसान कर रहे हैं।ग्रामीणों ने चारा की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।