हमीरपुर: रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन
कुरारा, हमीरपुर , कस्बा कुरारा के भौली रॉड स्थित भजना नंद आश्रम में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही रविदास की शोभायात्रा नगर में निकाली गई।वही अध्यक्ष ता बाबूराम चौधरी ने की।
उक्त अवसर पर रविदास जी के चरित्र चित्रण पर वक्ताओ ने प्रकाश डाला। चेयर मैं न कुरारा श्री कांत गुप्ता ने कहा कि रविदास जी ने अपने कार्य मे निष्ठा रखी और समाज को नई दिशा दी। शिवशरण यादव ने महापुरषो के बताए रास्ते पर चलने का आवाहन किया।
पूर्व चेयर मेन माया बाल्मीक ने कहा संत रविदास जी ने समाज को दिशा देने का काम किया है।मनीराम वर्मा ने बच्चों की शिक्षा पर जोर देने की बात कही ।शिक्षा से समाज की उन्नत होगी।
रामकरन अहिरवार ने बुराइयों को छोड़ने की अपील की। वही मुख्य अतिथि एस पी राम ने कहा कि रविदास जी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। तथा बुराइयों को त्याग कर सुधार कर के नई पीढ़ी को दिशा देने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यछता कर रहे बाबूराम चौधरी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पप्पू गौतम, जगपाल,नफीस, विनय अहिरवार, रामकरन रिठारी , सुरेंद्र यादव, नारायणदास अकेला, जगभान वर्मा, अखिलेश श्रीवास,अशोक विद्यार्थी, अजीत बहादुर साहू, गंगाराम वर्मा आदि मौजूद रहे।