हमीरपुर: भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम देवगांव स्थित मां कामाख्या धाम में स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज की वर्षगांठ पर संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के आयोजन के पूर्व गांव में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर कथा का शुभारंभ किया गया.
देवगांव स्थित मां कामाख्या धाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन संत स्वामी स्वरूपानंद महाराज की वर्षगांठ पर संगीतमयी भागवत कथा का आयोजन 9 फरवरी से 15 फरवरी तक किया गया है.
कथा के पूर्व गांव में भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई. जिसमें सैकड़ों लोगों के साथ कामाख्या देवी मंदिर के महंत स्वामी पतरिया महाराज, कथा वाचक भरत द्वाज, पूनम गुप्ता आदि सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।