हमीरपुर: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन
संवाद सूत्र कुरारा: मंगलवार को कुरारा सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया जिसमे 41 गर्भवती महिलाओं की इससे संबंधित जांचे आदि की गई।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर कुरारा विकासखंड के ग्रामो से आई 41 गर्भवती महिलाओं की खून की जांच, वजन, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर, आदि की जांचे की गई।
साथ ही गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान जच्चा बच्चा के देखरेख के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई तथा सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भावस्था के दौरान खान पान व संतुलित आहार लेने के बारे में बताया गया। गर्भावस्था के दौरान पूरी तरह से अपनी देखभाल करने के बारे में भी कहा गया।
डा. नेहा यादव, डा.ऋद्धिसिद्धि आदि के द्वारा गर्भवती महिलाओं को समय समय पर होने वाली जांचे करवाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर स्टाफ नर्स प्रीति सोनकर, कु. वर्षा कटियार, लैब सहायक अब्बास, सुधीर साहू, जुनैद अहमद, फार्मासिस्ट संजीव त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
फार्मासिस्ट संजीव त्रिपाठी ने बताया कि माह की प्रत्येक 9 तरीके को इस कैम्प का आयोजन सीएचसी कुरारा में किया जाता है।