हमीरपुर: 25 फरवरी को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह
भरुआ सुमेरपुर। आगामी 25 फरवरी को विकास खंड कार्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न होगा.
खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत में पात्र लोगों का चयन करके लक्ष्य के अनुसार तीन दिवस में आवेदन एकत्र करके विकासखंड कार्यालय में जमा कराएं.
खंड विकास अधिकारी का आदेश प्राप्त होते ही सभी पंचायत सचिव मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए पात्र लोगों की तलाश में जुट गए हैं।