हमीरपुर: गाली गलौज करने की तहरीर थाने में दर्ज
संवाद सूत्र कुरारा: टोडरपुर ग्राम प्रधान द्वारा एक अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा फोन करके गाली गलौज करने की तहरीर थाने में दी है।
थाना क्षेत्र के टोडरपुर के निवर्तमान ग्राम प्रधान बासुदेव सिंह ने थाने में तहरीर दी है कि एक मोबाइल नंबर से उसे फोन आया जिसपर उसने मुझे खूब माँ बहन की गलियां दी मैने उससे उसका नाम पूछना चाहा परंतु उसने नही बताया। ग्राम प्रधान ने थाने में कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत की है।