हमीरपुर: युवक ने फांसी लगा आत्महत्या की
संवाद सूत्र कुरारा: बीते 2019 में कस्बे के एक युवक द्वारा फांसी लगा आत्महत्या कर ली गई थी तब म्रतक की पत्नी मायके में थी अब तक की पत्नी ने म्रतक के घरवालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए अदालत के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज करवाया है।
कस्बे के वार्ड 2 निवासी मनोज कुमार द्वारा 12 नवम्बर को फांसी लगा आत्माहत्या कर ली गई थी तब म्रतक की पत्नी रोशनी मायके में थी।
म्रतक की पत्नी ने अदालत में मनोज को मार डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया था जिसपर अदालत के आदेश के बाद थाना पुलिस ने दीपू उर्फ दीपचंद्र पुत्र रामसनेही, रामसनेही पुत्र तुल्ली, ममता पत्नी दीपू, गेंदारानी पत्नी रामसनेही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।