जेडीसी ने विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
जेडीसी ने विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
मजदूरों से भुगतान आदि की ली जानकारी
चित्रकूट। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के संयुक्त विकास आयुक्त ने ग्राम पंचायत पारारैपुरा व कुण्डौरा का औचक निरीक्षण करके विकास कार्यो का स्थलीय अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना आदि के कार्यों में लगे मजदूरों से भुगतान की जानकारी हासिल की. मौके पर कार्य संतोषजनक पाए जाने पर वह संतुष्ट नजर आए. इसके बाद उन्होंने सुमेरपुर विकास खंड कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा करके खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विकास कार्यो में तेजी लाने को कहा.
गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र पांडे ने ग्राम पंचायत पारारैपुरा में चकमार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस कार्य में जेडीसी को 210 मजदूर कार्य करते हुए मौके पर मिले. इसके बाद वे ग्राम पंचायत कुण्डौरा पहुंचे. यहां पर उनको मर्का तालाब की खुदाई में 18 प्रवासी मजदूरों के साथ 68 श्रमिक कार्य करते हुए मिले.
उन्होंने श्रमिकों से मजदूरी भुगतान के बारे में जानकारी हासिल की. मजदूरों के पास मास्क व सैनिटाइजर आदि प्राप्त होने पर संतोष जाहिर करते हुए श्रमिकों से सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कुण्डौरा प्रधान अवधेश कुमार यादव, पारारैपुरा प्रधान बिहारीलाल प्रजापति, प्रधान सचिव सोनाली सचान, अरविन्द पाल, तकनीकी सहायक शिवनाथ, परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ मौजूद रहे.
इसके बाद जेडीसी ने विकास खंड कार्यालय सुमेरपुर के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को कार्य में कोताही न बरती जाए. समीक्षा के दौरान जेडीसी के साथ बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नीतेश सिंह, एपीओ मनरेगा जीतेन्द्र कुमार, कैसियर इमरान खान आदि ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।