तालाब में डूबने से युवक की मौंत
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा के भौलीं रोड स्थिति भगत तालाब में शाम को पैर फिसलने से युवक पानी में चला गया। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसका पता नहीं चला। एसडीएम सदर व कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद खोजने का प्रयास जारी है। कुरारा कस्बे के भौली रोड में भगत तालाब स्थित है।
इस तालाब में प्रतिवर्ष 26 जनवरी को विशाल दंगल आयोजित किया जाता है। इस तालाब में पानी भरने का कोई साधन नहीं था। तथा वर्ष भर सूखा रहता था। इस वर्ष हुई भारी बारिश से यह तालाब लबालब भर गया है। कस्बा निवासी हुलाशी यादव 45 वर्ष पुत्र नरायन यादव शाम 4 बजे इस तालाब में किनारे बैठकर पैर धोने लगा अचानक मिट्टी में पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया।
वहां पास में रहने वाली पूजा यादव ने उसको तालाब में गिरते देखा। उसने व उसकी मां ने शोर मचाया तब मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। तथा दो युवकों ने तालाब में कूदकर खोज करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। हुलाशी चार भाई है। एक भाई तीन वर्ष पूर्व आत्महत्या कर लिया था। यह अविवाहित था। तथा दिन भर शराब के नशे में रहता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल सहित कोतवाल पवनकुमार पटेल मौके पर पहुंचे। एसडीएम सदर भी जानकारी मिलने पर मौक़े पर पहुंचे तथा गोताखोर की मदद से खोजबीन शुरू की।