देवी भक्तों के साथ पुलिस ने थाने में की बैठक
कुरारा-हमीरपुर। स्थानीय थाना परिसर में शारदीय नवरात्र के मद्देनजर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देवी प्रतिमा स्थापित करने वाले कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने आयोजको के साथ वार्ता करते हुए कहा कि सभी लोग अपने पांडाल में आरती के दौरान महिलाओं के बैठने की अलग व्यवस्था करे।
कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन न करे महिलाओं का सम्मान करें। गलत हरकत करने वाले लोगो की सूचना थाना पुलिस को दे। शांतिपूर्वक माहौल में पूजा अर्चना करें। किसी प्रकार से माहौल को शांत बनाये। तथा सुबह व शाम की आरती में ही भीड़ भाड़ रहती है। इस समय प्रकाश की व्यवस्था ठीक रखे।
तथा विसर्जन गांव के तालाबो के पास करे। विसर्जन समय से सम्पन्न कराया जाएगा। सभी लोग शांति बनाये रखने में सहयोग करे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक फूलचंद मिश्रा, रामनिवास, मोहम्मद सुल्तान, सुरेन्द्र प्रसाद, वेदपाल सिंह तथा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यक्रम संयोजक मौजूद रहे।