सामुदायिक भवन में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव के सामुदायिक भवन में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग व श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कुरारा क्षेत्र के झलोखर गांव में स्वास्थ्य विभाग व श्रम विभाग द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी असद खान ने बताया कि जिन लोगों के श्रम कार्ड बने हैं।
उनकी लिस्ट के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है। उनके भी आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार रावत ने केंद्र में जाकर जानकारी ली। वीएलई द्वारा कार्ड निर्गत किये गए। इस अवसर पर सचिव दीपक कुमार, ललितमोहन, एएनएम नीरज दिवेदी, सूरज भान यादव, आंगनवाड़ी शांति, मालती एवं आशा कार्यकत्र्री मौजूद रहे।