आधार जमा करने में व आधार कार्ड की एपिक कार्ड में लिंक करने में हमीरपुर को मिला प्रथम स्थान
हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण ने बताया कि जनपद में आधार जमा करने में व आधार कार्ड की एपिक कार्ड में लिंक करने में हमीरपुर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1 अगस्त से निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के आधार कार्ड को एपिक कार्ड से लिंक करने का अभियान चलाया था।
हालांकि आधार कार्ड जमा करना ऐच्छिक है। फिर भी उत्तर प्रदेश में जनपद हमीरपुर के मतदाताओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया है। अभी तक हमीरपुर के 64.43 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा आधार कार्ड जमा किया जा चुका है।
जो कि पूरे उत्तर प्रदेश में अधिकतम है। चुनाव आयोग को आधार जमा कराने की पहल मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी बनाना है।
इसको लेकर जीरो 1 अगस्त से अभियान शुरू किया गया है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर आधार एकत्र किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विशेष अभियान दिवसों में समस्त बीएलओ प्रत्येक मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर आधार प्राप्त कर रहे हैं।