स्कूल बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा को किया सीज
– यातायात प्रभारी ने की कार्यवाही
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में यातायात सुरक्षा व्यवस्था के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी यातायात सत्यप्रकाश शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा आज स्कूल में बच्चो को लाने व ले जाने वाले ई-रिक्शा, आटो रिक्शा आदि को चेक किया गया।
जिसमें 05 ई रिक्शा को सीज किया गया तथा स्कूली बच्चों को सरकारी वाहनों से बच्चों को स्कूल में छोड़ा गया । इस सम्बन्ध में स्कूलों के प्रधानाचार्यों व बच्चो के माता-पिता से बात कर हिदायत दी गयी कि बच्चों को ई-रिक्शा तथा आटोरिक्शा से लाने व ले जाने में सड़क दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है ।
भविष्य में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये स्कूल के प्रधानाचार्यों, बच्चो के अभिभावकों के साथ साथ आमजनमानस को भी यातायात सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया ।