17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवाडा
हमीरपुर। शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाना है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त पखवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा/तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी डा. चन्द्रभूषण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
जिसमें जिलाधिकारी ने विभाग वार सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर रक्तदान शिविर, 18 सितम्बर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, 19 सितम्बर मोदी व्यक्तित्य प्रदर्शनी, 20 सितम्बर स्वच्छता अभियान सामान्य, 21 सितम्बर स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर, 22 सितम्बर जल ही जीवन कैंच दारैन, 23 सितम्बर वोकल फार लोकल, 24 सितम्बर कृतिग अंग उपकरणों विवरण कैंम्प, 25 सितम्बर पं. दीनदयाल जयन्ती मन की बात पुष्पान्जली एवं विचार प्रस्तुतीकरण, 26 सितम्बर विविधता में एकता, 27 सितम्बर शुभकामना/अभिनंदन पत्र, 28 सितम्बर प्रबुद्ध जीवी सम्मेलन, 29 सितम्बर कोविड टीकाकरण एवं स्टाल, 30 सितम्बर टी0बी0 मुक्त राष्ट्र, 01 अक्टूबर वृक्षारोपण, 02 अक्टूबर गाॅधी जयन्ती/खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, सभी विभाग सरकार के मंशानुसार कार्य करें, तथा सभी कार्यक्रमों के फोटोग्राफ नमो एप्स में अपलोड करें। सभी कार्यक्रमों की देखरेख के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए।