ब्राम्हण सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बे कुरारा में चल रहे उन्नीसवे महासाधना के तेरहवें दिन सयोजक समाजसेवी शिवनारायण तिवारी के द्वारा अपने आवास में ब्राह्मण सम्मान का कार्यक्रम संपन्न किया गया। शिवनारायण तिवारी के द्वारा ब्राह्मणों का पूजन किया गया। जिसमे ब्राह्मणों को अंगौछा, झोला तथा भेंट प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
इसके उपरांत सभी ब्राह्मणों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस प्रकार ब्राह्मण सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी क्रम में आगे आज सत्रह दिवसीय महासाधना महोत्सव में शत चंडी पाठ राम कथा श्रीमद्भागवत कथा की पूर्ण आहुति पर शिवनारायण तिवारी व संगीता तिवारी के द्वारा हजार कन्याओं का दुपट्टा पेन पर्स भेंट भोग प्रसाद के साथ पूजन किया गया।