शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

हमीरपुर। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत रहीं। शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
जनपद में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित उच्च प्राथमिक विद्यालय गल्हिया राठ के शिक्षक भुवनेश तिवारी को मा अध्यक्ष जिला पंचायत व जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण ने सम्मानित किया।
विद्यालयों के कायाकल्प और शिक्षा व्यवस्था में अच्छा कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं,, उनका दर्जा सर्वाेच्च है।
उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कांलेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाए। जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण ने कहा कि आज का दिन पवित्र और आदरणीय है। आज हम जो कुछ है, वह गुरु की वजह से ही है। किसी भी व्यक्ति के लिए सर्वप्रथम गुरु मां होती है।
उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण एवं कायाकल्प संबंधी बहुत अच्छा कार्य हुआ है, इस प्रकार के कार्य सभी विद्यालयों में किए जाएं। कहा कि शिक्षकों द्वारा जनपद में छात्रों के नामांकन में बहुत सराहनीय कार्य किया जाए गया है, इस प्रकार के कार्य अन्य क्षेत्रों में भी जारी रखी जाए।
कहा कि पंजीकृत सभी विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आएं तथा वे प्रांपर ड्रेस में आए यह सुनिश्चित किया जायें। विद्यालय में शिक्षक समय से पहुंचे, शिक्षण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। इस मौके पर पीडी साधना दीक्षित, बीएसए कल्पना जायसवाल सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र छात्राएं तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।