एसपी द्वारा अधीनस्थों को रनिंग/मेडिटेशन/योग/व्यायाम का करवाया अभ्यास व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

हमीरपुर। आज पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा शुक्रवार को रनिंग/मेडिटेशन/योग/व्यायाम का अभ्यास करवाया गया व पुलिस लाइन हमीरपुर का निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रनिंग/मैडिटेशन/योगा/व्यायाम किया गया व व्यायाम की जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया गया।

बार्बर शांप व पुलिस जिम का निरीक्षण किया गया व संबंधित कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एमटी शाखा, यूपी-112 की गाड़ियों (2 पहिया/4 पहिया) के रख-रखाव आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिए गए।

क्वार्टर गार्ड की सलामी ली गई, स्टोर रूम, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया सामानों का रख-रखाव व सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया।

पुलिस लाइन के अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस परिसर का भ्रमण कर, परिसर की साफ-सफाई को देखा गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था (बैरक) का निरीक्षण कर संबंधित बैरक प्रभारीयों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

पुलिस लाइन में पेयजल व्यवस्था हेतु संचालित आरओ प्लांट का निरीक्षण कर समय से साफ-सफाई कराने व जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में डांग स्क्वाड के (स्वान नैरो) के रख-रखाव को देखा गया व डांग हैंडलर को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस भोजनालय का निरीक्षण किया गया ,भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया।

निर्माणाधीन भवन व सब्सिडियरी कैंटीन का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक हमीरपुर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker