तीजा मेला महोत्सव में चोरी की घटना कारित करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

हमीरपुर। एक सितम्बर को दिनेश कुमार तिवारी पुत्र रामेश्वर तिवारी निवासी ग्राम बिरखेरा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर ने थाना उपस्थित आकर लिखित रूप से सूचना दी कि तीजा मेला महोत्सव में मेला घूमते समय दो अज्ञात चोरो द्वारा उनके जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया है, इस सूचना पर वादी दिनेश कुमार तिवारी उपरोक्त की लिखित सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मुअसं. 369/2022 धारा 379 भादसं. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, एक सितम्बर को ही हनीफ पुत्र रमजान निवासी बरा थाना श्रीनगर जिला महोबा ने थाना उपस्थित आकर अंकित कराया कि तीजा मेला में घूमते समय मेरी पर्स जिसमें 8000 रुपये थे तथा मेरे साथी सीताराम जिनकी जेब में 1100 रुपये थे।

अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये गये है। इस सूचना पर वादी हनीफ उपरोक्त की लिखित सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मुअसं. 370/2022 धारा 379 भादसं. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। लगातार हो रही घटनाओं के खुलासे के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम मे आज मुखवीर ने सूचना दिया कि दो व्यक्ति कमलेश तिराहे के पास चोरी की मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंच कर दबिश देकर दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिनके कब्जे से एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी का मिला तथा जामातलाशी से कुल 2060 रुपये नकद बरामद किया गया। दोनो अभियुक्तो को बाद विधिक कार्यवाही जेल भेजा गया।

गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में सारिक खान पुत्र हसन खान निवासी मैथिली मंदिर के पीछे बनौटा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा उम्र 22 वर्ष व विवेक कुमार पुत्र सरजू शुक्ला निवासी छोटी बाजार रहुनियां थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा उम्र 27 वर्ष के कब्जे से एक अदद मोबाइल व 2820 रूपये बरामद हुये है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्रराम थाना सुमेरपुर, कांस्टेबल रामकुमार थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर शामिल रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker