पाइप लाइन डालने के बाद सड़क सुधारना भूल गये जिम्मेदार

कमासिनध्बांदा।महीनों पहले जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सीसी रोड पुनः ठीक न करवाये जाने से रास्ता गहरे नाले व दलदल में तब्दील हो गया है जिससे कीचड़ युक्त पानी पार कर में बदल गया है नौनिहाल इधर उधर से बाउन्ड्री चढ़ कर जाने को मजबूर हैं किसी भी दिन किसी बच्चे का हाथ पैर टूट सकता है।


मुहल्लावासियों अर्जुन बडगैंया सत्य प्रकाश रामकरण कमलिया व मिरचौंया आदि ने बताया कि तीन महीने से ज्यादा समय से खोदी गई सीसी रोड आज तक न बनाए जाने से पूरा मुहल्ला सहित प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती कमासिन के नौनिहालों का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है बच्चे दांए बांए से चहारदीवारी से कूद फांद कर विद्यालय जाने को मजबूर हैं। लोगों ने बताया कि जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker