ब्रम्ह विज्ञान इण्टर कालेज में पुलिस पाठशाला का हुआ आयोजन

अतर्राध्बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गयाए जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने किया संचालन कालीचरण बाजपेयी ने कियाए मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र गौतमए तथा कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबेजी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के लिए हेल्पलाइन नंबर शासन द्वारा दिये गये हैं जिनके माध्यम से पुलिस 24 घण्टे आपकी सेवा में तत्पर हैएजैसे घरेलू हिंसा 181 पुलिस सहायता 112 महिला हेल्पलाइन 1090 साइबर क्राइम 1930 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि की जानकारी दी,पूनम पालए साधना उमा क्षत्रियए निशा चौहान महिला कांस्टेबल ने बच्चों को पम्पलेट के माध्यम से जागरूक कियाए चेतराम,शान्ति भूषण यादव, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमारए सोमनाथ, बीरेंद्र दीक्षित, सुशील कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद्र, राममिलन यादव, जेपी कोमल, मधु सविता, प्रेमलता, विश्वनाथ, गिरिजेश मिश्र, तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहीए प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा पुलिस के कार्यों की सराहना भी कीए कि पुलिस जनता को भयमुक्त करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker