सांसद ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री

हमीरपुर। आज सांसद हमीरपुर महोबा पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने यमुना एवं बेतवा नदी की बाढ़ से प्रभावित लोगो को वन विभाग के पास बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया।

इस मौके पर सांसद द्वारा बाढ़ से प्रभावित 11 परिवारों के लिए एक माह हेतु दो प्रकार की राहत सामग्री वितरित की गई, पहले राहत सामग्री में आटा, आलू, सरसों का तेल, मोमबत्ती, माचिस, साबुन, मसालें आदि से युक्त पैकेट का वितरण किया गया।

दूसरे में लइया, भुना चना, गुड आदि का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत पहुचाने हेतु सरकार आपके साथ है, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की आवश्यक सामग्री आम जनमानस तक पहुचाई जायेगी।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए। कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य किए जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

इस मौके पर जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, बीजेपी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र अन्य संबंधित अधिकारी तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker