UP BJP नवनियुक्त चीफ भूपेंद्र चौधरी ने संभाला पदभार, बोले- सरकार-संगठन में कोई विवाद नहीं
यूपी बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) सोमवार को नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचे. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय जाकर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया.
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), यूपी बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) समेत कई नेता मौजूद रहें. वहीं सीएम योगी ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को मिठाई खिलाकर नए दायित्व की बधाई दी.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा देश हित में है. सामाजिक, आर्थिक हर तरह से हम समाज के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि त्याग और परिश्रम का परिणाम है कि आज देश में भाजपा का नेतृत्व है. ऐसा नेतृत्व और समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा सिर्फ हमारी पार्टी में है. ये कभी सपा-बसपा में नहीं मिलेगी.
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “मेरी पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है. हमारे एजेंडे पर ही सरकार चल रही है. योगी जी को 2017 में मौका मिला, भव्य राम मंदिर बन रहा है.” उन्होंने कहा, “योगी जी के नेतृत्व में काम करेंगे.”
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा देश हित में है. सामाजिक, आर्थिक हर तरह से हम समाज के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि त्याग और परिश्रम का परिणाम है कि आज देश में भाजपा का नेतृत्व है. ऐसा नेतृत्व और समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा सिर्फ हमारी पार्टी में है. ये कभी सपा-बसपा में नहीं मिलेगी.
वहीं स्वागत कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर क्षेत्र स्तर तक संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले भी कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आशा है कि वह केंद्र और राज्य के बीच सेतु का काम करेंगे जिससे प्रदेश को और मजबूती मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नए प्रदेश अध्यक्ष, नए संगठन मंत्री के साथ मिलकर एक नए उत्तर प्रदेश को बनाने और उसे मजबूत करने का काम करेंगे. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि संगठन की मेहनत से 2022 विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली है.
इसके अलावा स्वागत कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम आने वाले लोकसभा चुनाव में 80 में से 80 सीट पार्टी को जिताएंगे. सरकार और संगठन एक ही रथ के दो पहिये हैं. दोनों मिलकर काम करेंगे. भूपेंद्र सिंह चौधरी की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके पास बूथ से संगठन तक का अनुभव है. पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी उनके पास थी. उन्होंने मंत्री के तौर पर भी बहुत काम किया है. उन्होंने बिना प्रोपेगेंडा के काम किया है.