पारा से कंडोर गांव का आवागमन हुआ बाधित
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पारा गांव से कंडोर गांव को जाने वाले सम्पर्क मार्ग में बेतवा नदी के बाढ़ का पानी भर जाने से दोनो गांव के बीच आवागमन एक सप्ताह से अधिक से बाधित चल रहा है।
वही विद्यालय जाने वाले छात्र व पारा गांव में स्थित बैंक के कार्य से जाने वाले लोगो को जल्ला गांव से होकर चक्कर लगा कर जाना पड़ रहा है। कुरारा क्षेत्र के पारा गांव से होकर पक्की सड़क कंडोर गांव तक जाती है। इस सड़क पर दोनो गांव के मध्य नाला में रपटा बना हुआ है।
जिसमे एक सप्ताह से बेतवा नदी के बाढ़ का पानी भरा हुआ है। जिससे दोनों गांव का आवागमन बाधित चल रहा है। कंडोर गांव निवासी अरुण सिंह, राकेश कुमार, कालका, बच्चालाल, रामलाल आदि ने बताया कि पारा गांव में स्थित इंटर कांलेज में गांव के बच्चे पढ़ने जाते हैं।
तथा पारा में ही बैंक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। बाढ़ के चलते कंडोर से जल्ला होकर 8 किलोमीटर का चक्कर लगाकर पारा गांव जाना पड़ता है।
पारा गांवनिवासी मोनू मिश्रा, कृष्ण कुमार, कल्लू तिवारी, मोहन सिंह भदौरिया ने बताया कि दो दिन पहले बाढ़ का पानी कम हुआ था। लेकिन कल से फिर बढ़ना शुरू हो गया है। इससे दोनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है।