आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समापन समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हमीरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले स्वतंत्रता सप्ताह का आज समापन कार्यक्रम राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण रहे।
सम्पूर्ण सप्ताह भर चले स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा है।
जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओ को खोजकर उन्हें उचित मंच देने का कार्य किया जाए। इस मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा के 5 छात्र-छात्राओं, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर के 19 छात्राओं, श्री नागास्वामी महाविद्यालय हमीरपुर की एक छात्रा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर की 32 छात्राओं, सरदार पटेल बालिका इंटर कांलेज की 14 छात्राओं तथा राजकीय इंटर कांलेज हमीरपुर के 9 छात्रों को, इस प्रकार कुल 80 छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. नागेंद्रनाथ यादव, डीएफओ यूसी राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेशचंद्र, उपायुक्त वाणिज्य कर जयसेन, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।